प्रेमानंद महाराज को लेकर प्रदीप मिश्रा बोले- ये षड्यंत्र है

कथावाचक प्रदीप मिश्रा और संत प्रेमानंद महाराज के बीच इन दिनों सब कुछ ठिक ठाक चलता दिखाई नहीं दे रहा है, जहां इन दिनों ओंकारेश्वर के पास थापना में शिव पुराण कथा का वाचन कर रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे सनातन धर्म के खिलाफ षड़यंत्र बताया है।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ओंकारेश्वर के समीप थापना में शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे है। गुरुवार को पंडित मिश्रा बड़वाह के दादा दरबार आश्रम पधारे थे। यहां उन्होंने मंदिर में श्री दादा जी की चरण पादुकाओं के दर्शन पूजन तो किए ही, साथ ही उनके राजमहल में भी पहुंचे। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए वायरल वीडियो और संत प्रेमानंद महाराज के वचनों पर अपनी बात रखी है।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, कई चीजे हैं उसमें, जो वीडियो बनाया गया है, वह कांट-छांट कर बनाया गया है, पूर्ण वीडियो जनमानस में नहीं दिया गया। किसी भी तरह से सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए संतों को आपस में लड़ाने के लिए, गुरुओं को ब्राह्मणों को आपस में भिड़ाने का यह प्रयास है। इसमें कहीं ना कहीं बहुत बड़ी चाल चली जा रही है। वह चाल साधारण नहीं है। कहीं ना कहीं से पैसा आया होगा, तो वह लेकर इन्होंने चाल चलने का प्रयास किया है। सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया है।