PM Modi ने लाड़ली बहना को दिया उपहार, BJP महिला मोर्चा ने कहा- धन्यवाद
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया की ने प्रेस वार्ता ली, जिसमें उन्होंने बताया की, पीएम ने हम सब बहनों को बड़ा उपहार दिया है। एलपीजी पर 200 रुपये कम किया है। उज्जवला धारकों को 200 की सब्सिडी पहले से थी 200 की अब मिलेगी। इस निर्णय का स्वागत सभी बहनों ने किया हैं। पीएम के इस निर्णय से 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह निर्णय पीएम भाई का बहनों के लिए स्वागत योग्य कदम हैं। 75 लाख महिलाओं को भी उज्जवला के गैस कनेक्शन मिलेंगे। 11 करोड़ से अधिक शौचालय देने का काम किया है। 2 करोड़ बेटियों को रोजगार से जोड़ने का काम काम किया है। 3.6 करोड़ से अधिक सुकन्या खाते खोलने का काम किया है।
इसी के साथ उन्होंने कहा की, पेड़ मेटरनिटी लीव बढ़ाने का काम हमारी केन्द्र सरकार ने किया है। तीन तलाक को खत्म करने का काम पीएम ने किया है। हमारी केंद्र सरकार महिला हितैषी है। गैस के दाम कम करने के लिए पीएम का धन्यवाद। 450 के गैस के सिलेंडर मिलना शुरू हो गए है। महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा की, कार्यकर्ताओं को सम्मान देना हमारा संस्कार है। बीजेपी बिन मांगे सब देगी।काबिल महिला उम्मीदवारों टिकट मिलेगा। बीजेपी सत्ता के लिए काम नहीं करती।