Indore से CM Shivraj को राखियां भेजेंगी लाड़ली बहनाएं, शुरू हुई समरसता सम्मेलन की तैयारी
इंदौर की विधानसभा एक में अबकी बार भाजपा नेताओं ने भी अपना दम दिखाना शुरु कर दिया है, इन्हीं में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज मिश्रा आने वाले समय में समरसता रक्षाबंधन का भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने वाले हैं, जिसमें करीब 50 हजार महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है, जोकि लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाएं होंगी।
इंदौर में बीजेपी नेता मनोज मिश्रा के द्वारा अपने क्षेत्र में एक बड़ा आयोजन रक्षाबंधन पर किया जा रहा है, इस दौरान उनके वार्ड की महिलाओं के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी भेजी जाएगी, बता दें पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के जरिए मध्यप्रदेश की कई महिलाओं को आर्थिक रुप से सहयोग दिया है और उसी के चलते महिलाओं के द्वारा उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाएं के सम्मेलन के साथ इंदौर के बड़ा गणपति चौराहा पर छड़ी निशान का पूजन किया जाएगा, जिसमें वाल्मीकि समाज के कई लोगों को आमंत्रित किया गया है, इसके पीछे सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य है।