Bhopal में राम मंदिर का सेल्फी पॉइंट तैयार, विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया लोकार्पण
राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले के सामने अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिकृति बनवाई है. राम मंदिर का यह सेल्फ़ी पॉइंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर श्री राम मंदिर सेल्फी पॉइंट पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने अपने मोबाइल से सेल्फ़ी भी ली. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सौभाग्य हैं अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो रहे. नई पीढ़ी इसकी साक्षी बनेगी है. यह दिन अनेक संघर्षों के बाद देश को देखने को मिला है.
हुजूर विधानसभा के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, उन्होंने श्री राम मंदिर का प्रारूप बनाया है, जिससे यहाँ लोग आएंगे और दर्शन करेंगे, और सेल्फी लेकर जाएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने बंगले के सामने अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिकृति बनवाई है. राम मंदिर का यह सेल्फ़ी पॉइंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.