Indore में ‘मोदी फ्री टी रथ’, राम नाम लिखने वालों को फ्री मिलेगी चाय

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जहां प्राण प्रतिष्ठा से पहले धर्म प्रेमी जनता अपने-अपने हिसाब से सेवा कार्य और धार्मिक कार्य में जुटी है। कुछ ऐसे ही सेवा और धर्म कार्य इंदौर में किए जा रहे हैं, जहां एमआईसी मेंबर मनीष मामा की ओर से मोदी फ्री टी रथ शुरू किया गया है, जहां इस निशुल्क चाय स्टाल पर उन लोगों को मुफ्त चाय पिलाई जा रही है, जो 11 या उससे अधिक बार राम नाम लिख रहे हैं। वहीं टी स्टॉल पर धर्म प्रेमी जनता पहुंच रही है, और भगवान श्री राम का नाम लिखकर चाय का आनंद उठा रही है।
अपने अनूठे कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा की ओर से एक बार फिर अनूठी पहल की गई है, जहां इस पहल के अंतर्गत शहर के चौराहों पर मोदी फ्री टी रथ लगाया गया है। इस रथ पर स्वयं एमआईसी मेंबर मनीष मामा चाय बना रहे हैं, और लोगों को चाय पिला रहे हैं। यहां चाय निशुल्क है, जहां लोग 11 या उससे अधिक बार राम नाम लिखकर चाय का आनंद उठा रहे हैं।