Indore: किसानों को मिला रीना बौरासी सेतिया का साथ, कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
सियासत के गढ़ इंदौर में कांग्रेस नेत्री रीना बौरासी सेतिया ने एक बार फिर किसानों के हित में मैदान संभाल लिया है, जहां सेतिया ने जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोयाबीन की फसल के उचित दाम और उचित मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
सांवेर समेत जिले के अलग-अलग इलाकों से आए किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची कांग्रेस नेत्री रीना बौरासी सेतिया ने सोयाबीन की फसल के उचित दाम और खराब फसलों के उचित मुआवजे की मांग की है. इस दौरान जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और रीता डागरे समेत बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे.
किसानों के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं से मिले ज्ञापन को लेकर एडीएम गौरव बेनल ने कहा कि, ज्ञापन मिला है, जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस नेत्री रीना बौरासी सेतिया ने एक बार फिर किसानों के हित में मैदान संभाल लिया है, जहां सेतिया ने जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सोयाबीन की फसल के उचित दाम और उचित मुआवजे को लेकर ज्ञापन सौंपा है.