Bhopal में BJP कार्यालय पर झंडावंदन, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने फहराया ध्वज
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडावंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि, लोकतंत्र और देश के संविधान की गरिमा में वृद्धि के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लें।
बीजेपी कार्यालय पर आयोजित झंडावंदन समारोह के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, वरिष्ठ नेता माखनसिंह चौहान, रघुनंदन शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, रणवीर सिंह रावत, सांसद प्रज्ञा सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडावंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.