Sagar की सियासत में सुलग रही आग, BJP में मची अंदरूनी खिंचतान
सागर की सियासत में दो कद्दावर नेता कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच अदावत अब खुलकर सामने आ रही है , भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं को मैं कभी स्वीकार नहीं करूँगा, इस बयान से बीजेपी ने खुद को अलग कर लिया है.
मध्यप्रदेश बीजेपी का सियासी मिजाज बेहद अलग देखने को मिल रहा है , सागर की राजनीती में सियासी आग सुलग रही है, दो कद्दावर नेता कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच टकराव अब सामने आने लगा है। पिछले दिनों भूपेंद्र सिंह ने CDR निकलवाने का आरोप लगाकर उनकी निगरानी के आरोप लगाए थे, वही अब उन्होंने कहा कि, कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता को भले ही स्वीकार कर ले लेकिन मैं कभी स्वीकार नहीं करूँगा.
बता दे कि गोविंद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच सागर में अपने सियासी वर्चस्व की लड़ाई लम्बे समय से चली आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच इशारों इशारों में बयानबाजी होती रही है। लेकिन मोहन सरकार में लगातार भूपेंद्र सिंह की नाराजगी बढ़ती जा रही है , बीजेपी ने खुद को भूपेंद्र सिंह के बयान से अलग कर लिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि जो कांग्रेस नेता पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आए है उन सभी नेताओं का बीजेपी सवागत करती है, भूपेंद्र सिंह के बयान व्यक्तिगत है.
कुल मिलाकर इन बयानों के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या एमपी बीजेपी में सबकुछ ठीक चल रहा है। क्योकि भूपेंद्र सिंह और वीडी के बयानों के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।