Indore में स्थानीय अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
इंदौर में देव उठनी ग्यारस को स्थानीय अवकाश रहेगा, इसे लेकर इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी किए है, यह अवकाश बैंक और ट्रेज़री पर लागू नहीं रहेंगे, शासकीय कार्यालयों के साथ शैक्षणिक संस्थान भी मंगलवार को बंद रहेंगे।
पिछले सात से इंदौर कलेक्ट्रेट में फाइल चल रही थी कि क्या देव उठनी ग्यारस को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए या नहीं, सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित कर इस दुविधा को समाप्त कर दिया। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि है कि पूर्व में 1 नवंबर का स्थानीय अवकाश घोषित था लेकिन मप्र शासन द्वारा अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसलिए एक नवंबर को स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए अब 12 नवंबर देउठनी ग्यारस मंगलवार को पूरे जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश बैंक, व कोषालय पर लागू नहीं होगा। ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिनमें परीक्षा का टाइम टेबल पूर्व में घोषित किया गया है वहां भी यह आदेश लागू नहीं होगा। झाबुआ, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह सहित कई जिले 12 नवंबर का अवकाश पूर्व में घोषित कर चुके थे।