MP: बल्ला कांड पर सियासत!, सज्जन वर्मा ने आकाश विजयवर्गीय के लिए कही बड़ी बात

इंदौर के चर्चित बल्ला कांड मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते लगाते हुए निगम के भवन अधिकारी धीरेंद्र बायस पर केस दर्ज कराने की मांग की है।
इंदौर के बहुचर्चित बल्ला कांड में एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित सभी 9 आरोपियों को बरी कर दिया है। लेकिन इस मामले में सियासत अभी भी जारी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की छवि धूमिल करने और झूठा प्रकरण दर्ज कराने के लिए फरियादी निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस पर केस दर्ज कराने की मांग की है।
सज्जन वर्मा ने कहा कि इस घटना से कैलाश विजयवर्गीय को भी निचे देखना पड़ा था। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसपर संज्ञान लिया था। लेकिन पीड़ित बयान से पलट गया। एक विधायक की इज्जत चंद मिनटों में धूल में मिल जाती है। कोर्ट को आदेश देना चाहिए कि झूठा प्रकरण दर्ज करवाने के आरोप में धीरेंद्र बायस पर केस दर्ज हो। इतना ही नहीं सज्जन वर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए।
कुल मिलाकर सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयानों से बल्ला कांड के फरियादी धीरेंद्र बायस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।