MP: दलबदल के लिए BJP चलाएगी अभियान, सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज
लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, जहां कांग्रेस के तमाम नेता लगातार दलबदल कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इस बीच पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी के साथ-साथ दलबदल करने वाले नेताओं पर जोरदार निशाना साधा है.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं इन दिनों सज्जन सिंह वर्मा के निशाने पर हैं, जहां लगातार वर्मा की ओर से दलबदल करने वाले नेता और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं एक बार फिर सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी की ओर से दलबदल को लेकर चलाए जाने वाले अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि, ले जाओ हमारी दुकान तो खुली है, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसी के साथ कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान रोके जाने के सवाल का जवाब देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, जल्द प्रत्याशियों का ऐलान हो जाएगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले एमपी में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, जहां कांग्रेस के तमाम नेता लगातार दलबदल कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इस बीच पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है.