एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: नहीं रहे संत सियाराम बाबा, भक्तों को याद आए ये चमत्कार
मध्य प्रदेश के निमाड़ में प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। संत सियाराम बाबा ने भट्टियां स्थित आश्रम पर अंतिम सांस ली, जहां 116 साल की उम्र में संत सियाराम बाबा ने देह त्यागा है।
संत सियाराम लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, जहां लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना उनके भक्तजन कर रहे थे। संत सियाराम बाबा का उपचार आश्रम पर ही चल रहा था, जहां लगातार इंदौर समेत अलग-अलग शहरों से डॉक्टर सियाराम बाबा के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट ले रहे थे।