Shahdol दौरे पर CM Shivraj, स्कूल टाॅपर्स को बांटेंगे 7800 स्कूटी

साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गई है. यही वजह है कि आदिवसी बाहुल्य जिला शहडोल में लगातार वीआईपी मूवमेंट बना हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान का हाल में ही शहडोल तीसरा दौरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे. जहां वो राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. स्कूल टाॅपर्स को 7800 स्कूटी बांटेंगे. पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए और ई-स्कूटी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए देंगे. इसके बाद जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रोड शो भी करेंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे, जहां वे प्रदेश के 7 हजार 800 हायर सेकेंडरी में स्कूल टॉपर छात्रों को स्कूटी की सौगात देंगे. जिसमें शहडोल के 144 मेधावी छात्र लाभान्वित होंगे. प्रत्येक स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया है. शहडोल जिले के सोगागपुर ब्लॉक से 38 छात्र, बुढ़ार से 31 छात्र, गोहपारू से 20 छात्र, जयसिंहनगर से 24 और ब्यौहारी से 31 छात्रों का चयन हुआ है.