Sehore news: प्राचीन शीतला माता मंदिर का नवनिर्माण, भव्य स्वरूप दिखेगा
(आष्टा से कमल पांचाल की रिपोर्ट)
शहर के मध्य सिकंदर बाजार में स्थित वर्षो पुराने प्राचीन और ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर अब 3500 वर्ग फुट में विशाल और भव्य रूप में बनने जा रहा है, लिहाजा रविवार को दूसरे तल पर भी कार्य शुरू हों गया।
प्राचीन और शहर का वर्षो पुराना शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी के नेतृत्व में पूरी समिति के लगातार अथक प्रयासों से वर्षो पुराने माता मंदिर का कायाकल्प होने जा रहा है, और जिर्ण शिर्ण नजर आने वाला यह माता मंदिर कुछ समय बाद सुंदर और भव्य नजर आएगा। लिहाजा मंदिर समिति की मेहनत और लगन से रविवार को दूसरे तल पर भी कार्य शुरू हो गया और दूसरे तल की छत डाली गई।
प्राचीन शीतला माता मंदिर के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की, इस मंदिर से पुरे शहर के लोगों की आस्था जुडी हुई है, और यह विवाह से पूर्व दूल्हा और दुल्हन शीतला माता की पूजा करने बड़ी संख्या में आते है। वहीं शीतला सप्तमी पर भी महिलाओ की बड़ी संख्या में भीड़ रहती है अब वर्षो पुराने मंदिर का निर्माण किया जा रहा है पहले यह मंदिर महज 800 वर्ग फिट में निर्माणधीन था जो काफी समय से जिर्ण शिर्ण हालत में हो गया था।
फिर मंदिर समिति ने माता मंदिर निर्माण के लिए प्रयास करते हुए मंदिर के पीछे वाले 3 मकान ख़रीदे जिनकी क़ीमत 32 लाख रूपये के लगभग है, और अब मंदिर 3500 वर्ग फुट में विशाल और भव्य बनाया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आगे बताया की, शहर के लोगों में आस्था का केंद्र शीतला माता मंदिर निर्माण में लगभग डेढ़ से दो करोड़ रूपये का खर्च आने वाला है। प्रथम तल का छत पहले ही डल चूका है। वही दूसरे तल का छत रविवार को शुभ मुहूर्त में पूरा किया गया,
और अब तक मंदिर निर्माण में 65 लाख रूपये के लगभग खर्च आ चूका है। वहीं विशाल और भव्य सुंदर मंदिर बनाने में बहुत खर्च होगा, और जब तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा तब तक लगभग डेढ़ से दो करोड़ रूपये के खर्च आने की संभावना है।