MP news: किसानों को अतिरिक्त लाभ दे रही शिवराज सरकार, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही दिल की बात
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को लाभ देने का काम कर रही है, इसी कड़ी में समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंग खरीदी का काम किया जा रहा है, जोकि पहली बार हो रहा है, वहीं अब इसको लेकर सीएम शिवराज और कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी सरकार के किसानों की हितैषी सरकार बता रहे हैं।
भेरूंदा नगर तहसील के छिपानेर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैं कृषि मंत्री नहीं होता, तो क्या मूंग खरीदी की जाती। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी छिपानेर में आयोजित कार्यक्रम में मंच से किसानों को आश्वासन देते हुए कहा की मूंग की राशि के भुगतान को लेकर कल ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। एक हफ्ते के अंदर सभी किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। चुनावी साल में किसानों को फायदा मिलने से भाजपा को भी चुनाव में फायदा मिलने की संभावना जताई जा सकती है, क्योंकि पिछले चुनावों में किसानों की नाराजगी का खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ा था।