पूर्व सीएम शिवराज का बदला अंदाज, शाहगंज से दिए खास संकेत, बंगले पर लिखवाया ‘मामा का घर’

MP में BJP को मिली प्रचंड जीत के बाद संगठन की ओर से मोहन यादव को सीएम बना दिया गया है, जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अब अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर, जो बयान देते नजर आ रहे हैं, उनमें वे अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं, हाल ही में शाहगंज पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है. वहीं दूसरी ओर से सीएम शिवराज के भोपाल स्थित निवास पर ‘मामा का घर’ लिखा हुआ, फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद भी पूरी तरह से सक्रिए नजर आ रहे हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है. उनके इस बयान के कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. इस दौरान जब कुछ महिलाओं ने उनसे मुलाकात की तो सब भावुक भी हो गए.
इधर, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा फोटो वायरल हो रहा है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर का बताया जा रहा है, यहां शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर एक नेम प्लेट लगी है, जिसमें मामा का घर लिखा गया है. वहीं अब ये नेम प्लेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सियासत में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सीएम शिवराज के भोपाल स्थित निवास पर ‘मामा का घर’ लिखा हुआ, फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.