MP News: शिवराज सरकार पर शोभा ओझा का प्रहार, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर किया बड़ा खुलासा
कांग्रेस की फायरब्रांड नेत्री शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है, शोभा ओझा ने खुलासा किया कि भाजपा राज में पिछले 18 सालों में 17 हजार युवाओं ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या की है। इस बार युवा भ्रष्ट शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
आल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और मध्यप्रदेश की फायरब्रांड नेत्री शोभा ओझा अपने बयानों से लगातार शिवराज सरकार की नाकामियां जनता के सामने रख रही है, इसी कड़ी में शोभा ओझा ने बेरोजगारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, ओझा ने खुलासा किया कि भाजपा के राज में पिछले 18 सालों में 17 हजार युवाओं ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या की है।
इतना ही नही शोभा ओझा ने व्यापम घोटाला, पटवारी घोटाले का जिक्र करते हुए शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है।
कुल मिलाकर शोभा ओझा बेबाकी के साथ न सिर्फ कमलनाथ और कांग्रेस का पक्ष मजबूती से जनता के सामने रख रही बल्कि युवी वोटर्स को एकजुट भी कर रही है।