MP: स्नेक कैचर ने किया रसेल वाइपर का रेस्क्यू, फिर को हुआ उसे देख सभी दंग रह गए
सागर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्नैक कैचर ने एक कॉलोनी से दो दिन पहले साँप की सबसे जहरीली प्रजाति रसैल वाइपर को पकड़ा था। सांप पकड़ने वाले स्नैक कैचर शहर भर से पकड़े साँपो को एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ते हैं। लेकिन, इस बार जो हुआ उसने स्नैक कैचर के होश उड़ा दिए।
जिस रसैल वाइपर साँप को सर्प मित्र ने पकड़ कर अपनी पंचर बनाने की दुकान में रखा था, उस डिब्बे में इस जहरीले सांप ने तीन दर्जन से भी अधिक बच्चे दे दिए। स्नैक कैचर ने जब यह नजारा देखा तो वह भी हक्के बक्के रह गए।
लंबे वक्त से साँप पकड़ रहे स्नैक बाइपर के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब पकड़े गए रसैल बाईपर ने बच्चों को जन्म दे दिया। स्नैक बाईपर ने बताया कि, गनीमत रही कि, समय रहते यह साँप पकड़ा गया। यदि यह साँप रिहायशी इलाके में ही बच्चो को जन्म देता, तो पता नहीं यह तीन दर्जन बच्चे किस पर काल बनकर टूटते। रसेल बाईपर ने बताया कि, सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ देंगे।