एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ujjain के मेले में बिकने आए सलमान और आलिया नाम के गधे, भाव सुनकर हो जाएंगे हैरान

उज्जैन में कार्तिक मास की एकादशी 23 नवंबर से पारंपरिक गधों का मेला शिप्रा तट पर लगाया जाएगा। मेले में पशुओं की खरीदी बिक्री के लिए व्यापारी चार दिन पहले से ही खच्चा और गधों को लेकर यहां पहुंच गए हैं। प्रतिवर्ष यहां प्रदेश के कई जिलों से आने वाले व्यापारी खच्चर और गधों की खरीदी करेंगे।
उज्जैन में नगर में पुराने समय से कार्तिक मेला मैदान के पास बडऩगर रोड पर एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय गधों व खच्चर का मेला लगता है। प्रतिवर्ष यहां मप्र के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र प्रांतों के व्यापारी पशुओं की खरीदी करने आते हैं। खास बात यह है उम्र के हिसाब से गधों की कीमत लगाई जाती है।