एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर होगी बारिश

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है, जहां दिन के तापमान की गिरावट में इंदौर ने पचमढ़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। उत्तर-पूर्व दिशा से चल रही हवाओं के चलते मौसम अचानक बदलता दिखाई दे रहा है, जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। इधर, रात में सर्द हवाओं से ठिठुरन महसूस हो रही है, तो वहीं दिन का तापमान भी लगातार गिरता चला जा रहा है।
इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी मिधील तूफान उठा है, जिसके चलते प्रदेश का मौसम प्रभावित होने के आसार जताए जा रहे हैं। यदि यह तूफान प्रदेश के मौसम को प्रभावित करता है तो ऐसे में 26 या 27 नवंबर के आसपास जो प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।