Ujjain news: क्रिकेटर उमेश यादव ने पत्नी तान्या के साथ किए महाकाल दर्शन, कही ये बात

इन दिनों धार्मिक नगरी उज्जैन में भारतीय क्रिकेट स्टार्स के आने का सिलसिला जारी है जहां लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पहुंच रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ उज्जैन पहुंचे, उन्होंने यहां बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर गर्भगृह में जल एवं दुग्ध अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।
सोमवार को भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी उमेश यादव महाकाल मंदिर पहुंचे। सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान वह शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। भस्म आरती के बाद वे गर्भगृह में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का जल एवं दूध से अभिषेक किया। मंदिर समिति के नियम अनुसार उन्होंने धोती व शोला पहन रखा था। क्रिकेटर उमेश यादव ने भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद अपने टि्वटर हैंडल से तस्वीरों को शेयर करते हुए बेहद ही सुंदर मंत्र लिखा है।
इससे पहले भी क्रिकेट स्टार उमेश यादव महाकालेश्वर मंदिर में आ चुके हैं, जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन करने के साथ ही आशीर्वाद प्राप्त किया था। क्रिकेट स्टार उमेश यादव भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में लीन नजर आते हैं। यही कारण है कि, वह जब भी मध्य प्रदेश या उज्जैन के आस पास आते हैं तो भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने जरुर पहुंचते हैं।
Umesh Yadav in Mahakal temple, Ujjain news, Madhya Pradesh news, Mahakal temple news, Indian cricket team, उमेश यादव, उज्जैन न्यूज, महाकाल मंदिर, मध्यप्रदेश न्यूज
Ujjain
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
Mahakal temple
उज्जैन
मध्यप्रदेश