Digvijay Singh के बयान पर VD Sharma ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा की, जिनके पास कोई काम नहीं होता और दिग्विजय सिंह के पास कांग्रेस में भी कोई काम नहीं बचा न्यूसेंस वैल्यू के नाम से उनको जाना जाता है, देश के अंदर कोई ऐसी चीजें उठाना जो विवादास्पद है उनके लिए वह जाने जाते हैं. यह उनके मन के अंदर केवल यही फितूर है कि इस चुनाव में कैसे इन चीजों का प्रयास किया जाए.
दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाधार 2003 का मध्यप्रदेश जो दूराअवस्था के दौर में तुमने छोड़ा था, उस मध्यप्रदेश को भारतीय जनता पार्टी ने आज विकसित मध्यप्रदेश बनाया है. विकास की बात करो, गरीब कल्याण की बात करो, गरीबों के जीवन बदलने का अभियान भारतीय जनता पार्टी ने लिया उसकी बात करो. आप केवल इन मुद्दों की बात करते हैं, जिन पर कैसे तुष्टीकरण किया जाए, क्योंकि कांग्रेस का जीवन ही तुष्टीकरण में निकला है. ऐसे लोगों की बातों पर बोलना भी नहीं चाहिए क्योंकि दिन भर यही काम कर रहे हैं.