IND vs SA लाइव मैच का फ्री में यहां उठाएं मजा, एक क्लिक में कहां देख सकेंगे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 गुरुवार यानिकि 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश में धुलने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला गंवा दिया था. अब तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. वहीं अफ्रीका टीम जीत अपने नाम कर सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है ,ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में आज आप यह जान लीजिए कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 14 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:30 बजे होगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ की तीसरी भिड़ंत को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए होगी.
हम आपको बता दें कि अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां 25 मुकाबलों में भारत ने 13 में और दक्षिण अफ्रीका ने 11 में जीत अपने नाम की है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है
वही इस मुकाबले में भारतीय टीम में
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़ खेलते हुए नजर आ सकते हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, नंदरे बर्गर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा मैदान में नजर आ सकते हैं .