MP News: भैरव कुंड में नहाने के दौरान हादसा, देखते ही देखते डूब गए 3 दोस्त
इंदौर के लगभग 30 किलोमीटर दूर भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त इंदौर के चंदननगर क्षेत्र के निवासी बताई जा रहें है,और अपने 14 दोस्तों के साथ 15 अगस्त को पिकनिक मनाने भैरव कुंड गए थे। पहले उनका एक साथी डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में दो अन्य साथ नदी में गए थे, लेकिन तीनों नदी से बाहर नहीं निकल पाए। 15 दिन के अंदर भैरव कुंड में यह दूसरा बडा हादसा है। 30 जुलाई को भी दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार डूबे युवकों के नाम यासीन, सूफियान और जफर खान है जो इन्दौर के चंदन नगर निवासी यासिन गहरे पानी में नहा रहा था, वह किनारे पर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बहाव तेज होने के कारण नहीं आ पाया। वह मदद के लिए चिल्लाने लगा तो सूफियान और जफर उसकी मदद के लिए बढ़े, लेकिन वे भी गहरे पानी में डूबने लगे।
तीनों को डूबते देख नदी में नहा रहे दूसरे लोगों की उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं की ।तीनों मदद के लिए चिल्लाते रहे और फिर नदी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जवान और बचाव दल मौके पर पहुंचे। शाम तक नदी से दो युवकों के शव निकाले जा चुके थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण तीसरे युवक का पता नहीं चला। बुधवार सुबह फिर नदी में उसका शव खोजा गया।भैरव कुंड में बारिश के दौरान झरना फूट पड़ता है। झरने का बहाव तेज होने से कुंड काफी गहरा हो चुका है। गहराई होने के कारण कुंड में गिर रहे झरने का बहाव भीतर तेज होता है, कुंड की उपरी स्तर पर बहाव नजर नहीं आने से लोग कुंड के बीच के हिस्से तक तैरने चले जाते है, लेकिन फिर बहाव के विपरित किनारे तक आने में उन्हें ज्यादा ताकत लगाना पड़ती है और फिर डूबने की आशंका बढ़ जाती है। दो साल में इस कुंड में दस से ज्यादा मौतें हो चुकी है।