ताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

IND vs AUS टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार यानिकि 23 नवंबर से शुरू हो रही 20 सीरीज में डेविड वॉर्नर नजर नहीं आएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से उनका नाम वापस ले लिया है. वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. अब वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

डेविड वॉर्नर अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहेंगे. यह सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है. इसके बाद वह क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. ऐसे में इस सीरीज के लिए बेहतर तैयारी के मकसद से उन्हें भारत में हो रही टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वॉर्नर वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. डेविड वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं.

पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.डेविड वॉर्नर की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन हार्डी को भारत भेजने की तैयारी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

हालांकि कंगारू टीम को वॉर्नर की कमी जरूर खलेगी. वर्ल्ड कप 2023 में वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन (535) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, जोस इंगलिस, एरॉन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, शॉन एबॉट, नैथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा, तनवीर संघा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button