महाआर्यमन सिंधिया का एक्टिव अंदाज, अपने हाथों से बनाई मक्का की रोटी
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रत्याशी और उनके परिवारजन लगातार जनसंपर्क का मैदान संभाले हुए हैं, जहां गुना लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया का अलग अंदाज देखने मिल रहा है. यहां युवराज सिंधिया कभी बैलगाड़ी की सवारी करते नजर आ रहे हैं, तो कभी चूल्हे पर अपने हाथों से मक्का की रोटी बना रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानार्यमन सिंधिया ने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत बमोरी विधानसभा के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर की, साथ ही उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. जनसंपर्क के दौरान महाआर्यमन सिंधिया केदारनाथ मंदिर के साथ आदिवासी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए खेरीखता में कस्तूरी बाई बारेला के निवास पहुंचे, जहां अपने हाथों से चूल्हे पर मक्का की रोटी और डाल पानये बनाए और भोजन किया.
आदिवासी समाजजनों के बीच महाआर्यमन सिंधिया का ये अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं भोजन के बाद सिंधिया ने अलग-अलग आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचकर पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.