CM मोहन यादव ने की शंकर लालवानी की तारीफ, कांग्रेस पर निशाना साधा

BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा की, इंदौर में ताई ने बार-बार जीत कर कीर्तिमान बनाया। मैं गारंटी देता हूं की पूरे देश में मोदी के नाम की आंधी चल रही है। राहुल गांधी की बात को कोई भी सीरियस नही लेता। हम भगवा को मानने वाले लोग है। हमे मुस्लिम चाहिए लेकिन अब्दुल कलाम जैसे। कांग्रेस ने देश का विभाजन किया। लालवानी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की, नागरिकता को लेकर आपने अच्छा काम किया है। यह चुनाव पीएम मोदी की सरकार बनाकर देश को हर क्षेत्र में मजबूत करने का चुनाव है।
अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा की, कांग्रेस में दम हो तो वे 500 पार का नारा लगाए। हम मध्य प्रदेश के 29 में से 29 सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। यादव ने आगे कहा की, किसी भी कीमत पर इंदौर और इंदौर की जनता का अपमान सहन नहीं करेंगे। इंदौर का अपमान इंदौर की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।