Indore news: गोपाष्टमी का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया, खजराना गणेश मंदिर पर हुई पूजा-अर्चना

दिपावली पर्व के बाद इंदौर के अति प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में गोपाष्टम का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया, जहां कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर समेत तमाम अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन किया है.
खजराना गणेश मंदिर पहुंचे कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने भगवान की पूजा अर्चन की, वहीं इसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने भक्तों को भोजन परोसने के साथ खुद भी प्रसादी ग्रहण की है.
कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, मंदिर की परंपरा अनुसार दिपावली के बाद गोपाष्टमी के पर्व पर भगवान का पूजन किया गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो दिपावली पर्व के बाद इंदौर के अति प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में गोपाष्टम का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया, जहां कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर समेत तमाम अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन किया है.