Indore आएंगे बागेश्वर सरकार, इस दिन लगेगा दिव्य दरबार
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में एक बार फिर बागेश्वर सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगने जा रहा है, जहां अबकी बार बागेश्वर सरकार दिव्य दरबार के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे, दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में मां कनकेश्वरी देवी ग्राउंड पर होने जा रहे इस भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर तैयारियां का सिलसिला जारी है।
लंबे वक्त के बाद बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का इंदौर में आगमन हो रहा है, जहां बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर तैयारियां का सिलसिला जारी है। यात्रा संयोजक अक्षत रामचंद्र चौधरी ने बताया कि, बागेश्वर सरकार 28 अप्रैल से 4 मई तक श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को श्रवण कराएंगे। साथ ही 2 मई को दिव्य दरबार लगेगा.
इंदौर के मां कनकेश्वरी ग्राउंड में होने जा रही बागेश्वर सरकार की श्रीमद् भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी, जहां रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा। वहीं इसके बाद भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने बताया कि, कथा को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं, साथ ही कथा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसका ध्यान भी रखा जा रहा है.
इससे पहले भी बागेश्वर सरकार इसी मैदान पर दिव्य दरबार लगा चुके हैं, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं अबकी बार भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या बागेश्वर सरकार की श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।