एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Digvijay Singh ने EVM पर उठाए सवाल, विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम से वोटिंग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है, इंदौर में दिग्विजय ने कहा कि वीवीपेट स्लिप दिखाने की बजाय हाथ में दी जाए ताकि हम उसे मतपेटी में डाल सके, मतगणना वीवीपेट स्लिप से की जाना चाहिए।

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने EVM से वोटिंग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदान की गणना वीवीपैट की पर्ची से ही होना चाहिए। वोटिंग ईवीएम से ही होना चाहिए लेकिन वोटिंग के बाद जो पर्ची वीवीपैट में डलती है उसे लोगों के हाथ में ही देना चाहिए। जिन लोगों ने मतदान किया है वही एक अलग बॉक्स में उस पर्ची को डालें। इसमें गलत क्या है। यह देश के 90 करोड़ मतदाताओं का अधिकार है। पेटी में डाली गई पर्चियों की काउंटिंग करें और फिर उससे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएं।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हमें वीवीपैट में कुछ मत दिखाइए लेकिन जो पर्ची छपी है वो हमारे हाथ में दे दीजिए। उसे हम देख लेंगे। वोट करने के बाद एक मतपेटी में डाल देंगे। इसके बाद मतपेटी में डाली गई स्लीप की काउंटिंग कर दीजिए।

इतना ही नही दिग्विजय ने कहा भाजपा को पहले से कैसे पता चल जाता है कि कितनी सीटें मिलेंगी। गुजरात चुनाव 2012 में कहा कि बहुमत मिलेगा और 2014 में सरकार बन गई। 2019 में कहा कि 300 पार सीटें लाएंगे, 303 मिल गई।

दरअसल, दिग्विजय सिंह बुधवार को इंदौर में आए, विधानसभा चुनाव में हार के बाद वे पहली बार इंदौर आए। यहां कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। विधानसभा चुनाव में हार के कारण भी जाने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button