Indore: 51 लाख पौधरोपण अभियान का आभार समारोह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया खास संदेश
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐलान किया कि हम हर साल इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाएंगे, जब मेने रेवती रेंज पर 12 लाख पौधे अपने पैरो पर खड़े देखे तो मेरी गुलाटी खाने की इच्छा होने लगी, ये बात मंत्री विजयवर्गीय ने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान के समापन समारोह के दौरान कही।
इंदौर में 51 लाख पौधरोपण और एक दिन में 12.65 लाख पौधरोपण कर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड’ में इंदौर का नाम दर्ज कराने के अभियान के बाद शुक्रवार रात इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन आभार समारोह आयोजित किया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अगुवाई में आयोजित समारोह में पौधरोपण अभियान में सहभागी बने समाजजन, अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, स्टूडेट्स सहित हजार लोग शामिल हुए। इसके अलावा इंदौर, भोपाल और दिल्ली के कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए।
इस मौके पर मंत्री विजयवर्गीय इंदौर जिया प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, इंदौर विकास प्राधिकरण सहित समाजसेवी संगठनों का आभार करते हुए इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने की कहानी बताते हुए कहा कि हम हर साल इंदौर में 51 लाख पौधे लगाएंगे। हमे प्रकृति का दोहन करने का अधिकार है, शोषण करने का नही।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि हमें सिर्फ 37 दिन में 51 लाख पौधे लगाए, ये विद्यार्थियों के लिए शोध का विषय है। जब मैने रेवती रेंज में जाकर जागते हुए 12 लाख पेड़ देखे तो गुलाटी खाने की इच्छा होने लगी।
कुल मिलाकर मंत्री विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में सभी का इस सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे हर साल इस अभियान में हिस्सा लेंगे। समारोह में सभी सहभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्नेह भोज का भी कार्यक्रम रखा गया।