MP News: पीथमपुर में बढ़ी डेंगू मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
प्रदेश की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में लगातार डेंगू की शिकायतें सामने आ रही थी, ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है जहां स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
दरअसल, पीथमपुर शहर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,जिसको लेकर स्वास्थ विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर डेंगू की रोकथाम में लगा हुआ है, जहां जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ एन के खांडे ने बताया की पिछले कई समय से अस्पताल में बुखार आदि लक्षणों वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जांच करने पर डेंगू के पाया गया उसके बाद से ही क्षेत्र में स्वास्थ विभाग की टीम डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की निरंतर मोनिटरिंग कर रही है।
बहरहाल, अब हम देखना होगा कि पीथमपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए आगे आने वाले दिनों में और क्या महत्वपूर्ण कदम उठाते हैं।