Indore: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर तैयार है दादा दयालु की टीम, MLA रमेश मेंदोला ने ली बैठक
इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर 2 नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान दादा दयालु ने हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को अहम् दिशा निर्देश दिए।
इंदौर में भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा को लेकर विधानसभावार बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने अपनी 2 नंबर विधानसभा में इस अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की है।
इस दौरान दादा दयालु ने बैठक की
अध्यक्षता करते हुए कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। मेंदोला ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है और इसके लिए सभी को सक्रिय योगदान देना होगा।
बैठक में नगर निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़, जीतू यादव, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष सहित कई अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।