Ujjain: महाकाल लोक की सुरक्षा में बड़ी चूक, BJP विधायक के बेटे ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
उज्जैन महाकाल लोक में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हो गई, जब बीजेपी विधायक के बेटे विक्रम सिंह पंवार का काफिला प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया। इसके बाद जमकर बवाल हो गया।
उज्जैन महाकाल लोक में शुक्रवार को नागपंचमी पर लाखों लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंची। लेकिन इस बीच देवास से BJP विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक में घुस गए।कलेक्टर और एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका। कलेक्टर और एसपी ने कार ड्राइवर को जमकर हड़काया।
विक्रम सिंह पंवार का काफिला नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश कर गया। इस क्षेत्र में VIP गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित है, और यहां से वीआईपी व्यक्तियों को पैदल या ई-कार्ट लेकर ही अंदर प्रवेश कर जाते हैं। इसके बावजूद, विधायक पुत्र का काफिला सीधे कंट्रोल रूम से होते हुए महाकाल लोक और फिर मानसरोवर तक पहुंच गया। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई, अफसरों ने एक्शन लेते हुए वाहनों को जब्त करने के आदेश दे दिए। 4 वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया गया।
कुल मिलाकर ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वही इसे महाकाल लोक की सुरक्षा में भी बड़ी चूक माना जा रहा है।