MP: नांगलवाड़ी भिलट देव मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मध्यप्रदेश बड़वानी के नांगलवाड़ी में स्थित प्रसिद्ध भिलट देव मंदिर में नाग पंचमी के अवसर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान बाबा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया साथ ही 108 व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की गई।
नांगलवाड़ी के भिलट देव मंदिर में नाग पंचमी पर शुक्रवार देर शाम तक करीब 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। देर रात से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया था, जो शुक्रवार देर शाम तक भी जारी रहा।
मुख्य पुजारी राजेंद्र बाबा ने बताया कि, बाबा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया वही सुबह 4 बजे चोला श्रृंगार कर 108 व्यंजनों का भोग लगाकर बाबा की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
पहाड़ी पर बारिश और धुंध के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल सफर करते हुए शिखर धाम मंदिर पहुंच रहे थे। यहां रेलिंग से होकर श्रद्धालुओं को मंदिर के बाएं गेट से प्रवेश दिया गया वहीं दाएं गेट से बाहर कर दिया गया। श्रद्धालुओं को करीब 5 सेकंड तक ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला।