एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM मोहन यादव से मिले MLA गोलू शुक्ला, विधानसभा-3 के विकास पर हुई बात

मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए BJP विधायक गोलू शुक्ला ने सत्र के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है।
CM डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात के वक्त BJP विधायक गोलू शुक्ला ने इंदौर की विधानसभा 3 के लिए विकासकार्यों पर CM की मुहर लगवाई है, जहां अब CM की मुहर लगने के बाद विधानसभा 3 में विकासकार्यों का सिलसिला शुरू होगा। वहीं इन विकासकार्यों से विधानसभा 3 की तस्वीर बदलेगी।
बहरहाल, गोलू शुक्ला अपनी विधानसभा को देने जा रहे विकास सौगातों का सियासत पर कितना असर दिखाई देता है। यह अंदर की बात है।