Indore: कांग्रेस पार्षद का लव जिहाद, अनवर कादरी की करतूत से सियासी घमासान

मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है। 15 जून 2025 को बाणगंगा पुलिस ने दो युवकों अल्ताफ खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया। इन पर दो हिंदू लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने और जबरन धर्म बदलवाने के आरोप हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि, इस साजिश में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी भी शामिल है। वही बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कोंग्रस पार्षद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर को नाम पत्र लिखा साथ ही जीतू पटवारी को खरी खरी सुनाई है।
मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लव जिहाद के आरोप में पकड़े गए दो लड़कों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़कों का कहना है कि कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए पैसे दिए थे। अल्ताफ ने बताया कि वह पेंटर है और साहिल कार शोरूम में काम करता है। पार्षद कादरी ने उसे एक लाख और साहिल को दो लाख रुपए नकद दिए थे। शर्त रखी थी कि वे हिंदू लड़कियों से शादी करें और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेलें।
वही कांग्रेस पार्षद के इस खुलासे के बाद इंदौर का सियासी पारा चढ़ गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर , संभागायुक्त और जिलाधीश को पत्र लिलखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सुमित मिश्रा ने जीतू पटवारी से पूछा की शर्म बची है या फिर तेल लेने गई। क्या कांग्रेस अपने राजनीतिक वर्चस्व के लिए हिन्दू बहनो के दामन पर हाथ डालेगी।
सुमित मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर , संभागायुक्त और जिलाधीश को चिट्ठी में लिखा की सदर बाजार बाजार थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी अनवर डकैत द्वारा लव जिहाद का रैकेट चलाया जा रहा जा रहा है। जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। अनवर डकैत कादरी का मामला बहुत अधिक गंभीर है। कृपया इसकी व्यापक जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए उसे गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ करने पर लव जिहाद रैकेट का भंडाफोड हो सकेगा। सूचीबद्ध गुंडे को रिवाल्वर का लाइसेंस कैसे मिला ‘कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ हिंदू समाज का गुस्सा फूट पड़ा है, स्थानीय जनता ने भाजपा नगर अध्यक्ष के रूप में मुझे से चर्चा करके कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। रविवार को पुलिस ने अनवर को आरोपी बनाया। पुलिस ने उसी रात अनवर कादरी के घर दबिश दी, पर वह भाग गया।