एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
		
	
	
Kailash Vijayvargiya ने ओवैसी पर निशाना साधा, कही ये बात

सियासी बयानबाजी का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां ओवैसी की ओर से दिए गए बयान के बाद अब लगातार BJP नेता बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार कर रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी पर निशाना साधा है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो उनके भाई ने बयान दिया है, वह पूरे हिंदू समाज का अपमान था, वह याद रखें कि, हम भी महाराणा प्रताप के वंशज हैं। हम भी परशुराम के वंशज हैं। हम भी शिवाजी के वंशज हैं। कोई एक आंख की तरफ देखता है, हम दोनों आंख निकाल लेते हैं, उसकी।
 
				 
					



