Bollywood news: ‘गदर 2’ से पहले इन 10 फिल्मों ने की संडे को सुपर कमाई, तारा सिंह ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे इतवार को वह कर दिखाया है, जो देश के सिनेमा इतिहास में हिंदी में रिलीज हुई कोई फिल्म अब तक न कर सकी। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे शुक्रवार के मुकाबले 100 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है और अब ये तय हो गया है कि फिल्म ‘गदर 2’ का कारवां जल्दी रुकने वाला नहीं। फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो ये फिल्म जल्द ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ के सबसे ज्यादा कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देगी।
हिंदी में रिलीज किसी फिल्म का दूसरे रविवार के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन अभी तक फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रहा है जिसने इस दिन 34.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ‘गदर 2’ के रविवार देर शाम तक के कलेक्शन के जो शुरुआत रुझान सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक ये फिल्म रिलीज के 10वें दिन करीब 40 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है, ये कलेक्शन फिल्म के दूसरे शुक्रवार को हुए कलेक्शन 20.50 करोड़ रुपये से करीब 100 फीसदी ज्यादा है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे शुक्रवार के बाद शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन करीब 51 फीसदी उछलकर 31.07 करोड़ रुपये रहा और दूसरे रविवार का कलेक्शन तो दूसरे शुक्रवार के मुकाबले अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है।
फिल्म ‘गदर 2’ दूसरे रविवार की कमाई मिलाकर अब तक करीब 376 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म का कलेक्शन दूसरे हफ्ते में ही 400 करोड़ रुपये पार हो जाने की पूरी उम्मीद दिख रही है और फिल्म का कलेक्शन इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो ये फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है। 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की इस सीक्वल में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते के पाकिस्तान जाने और फिर उसे वहां से वापस लाने के लिए तारा सिंह के पाकिस्तानी फौज से भिड़ने की कहानी दिखाई गई है।
देश में सिनेमा के इतिहास में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में दूसरे शनिवार को अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन फिल्म ‘बाहुबली 2’ का 34.50 करोड़ रुपये रहा है। इसके बाद आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का नंबर है जिसने दूसरे शनिवार को 30.69 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ तीसरे नंबर पर है जिसने रिलीज के दूसरे शनिवार को 280.05 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म. दूसरे रविवार की कमाई. कुल घरेलू कमाई
बाहुबली 2. 34.50. 510.99
दंगल 30.69 374.43
संजू 28.05 342.57
पठान 27.50 524.53
द कश्मीर फाइल्स 26.20 252.25
बजरंगी भाईजान 24.05 320.34
द केरल स्टोरी 23.25 239.05
केजीएफ 2. 22.68 435.33
टाइगर जिंदा है 22.23 339.16
तानाजी 22.02 277.75