Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा तोहफा, ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्म!
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर किंग खान ने फैंस को खास तोहफों की सौगात दी है। सबसे पहले तो आज उनकी फिल्म ‘डंकी’ का फर्स्ट ड्रॉप वीडियो जारी किया गया है। इसमें मेकर्स ने फैंस को फिल्म की झलक दिखाई है। अब अभिनेता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ भी ओटीटी पर आ गई है। दिलचस्प बात यह है कि फैंस के लिए ओटीटी पर फिल्म का विस्तारित वर्जन रिलीज किया गया है। ‘जवान’ को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं,
साउथ के मशहूर निर्माता-निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ सात सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबर्दस्त कलेक्शन किया। यह सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक गए दर्शक ओटीटी पर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो पूरा हो चुका है।बता दें कि ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। दिग्गज ओटीटी मंच ने शाहरुख के जन्मदिन पर फैंस को ट्रीट दी है।
दिलचस्प बात यह है कि ओटीटी पर दर्शक खासतौर से पहली बार इस फिल्म का अनकट और विस्तारित वर्जन देख सकेंगे। शानदार कहानी, धांसू एक्शन सीक्वेंस और मजबूत स्टारकास्ट वाली ‘जवान’ को दुनियाभर में खूब पसंद किया गया।बता दें कि ‘जवान’ में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए। इसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई। साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा उनके अपोजिट फिल्म में दिखीं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आए।
यह फिल्म 190 देशों में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। हिंदी के अलावा फिल्म का प्रीमियर तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी होगा।शाहरुख की अगली फिल्म ‘डंकी’ की बात करें तो यह अगले महीने रिलीज होने जा रही है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के साथ प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है। इस साल यह शाहरुख की तीसरी फिल्म है। इसी साल जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ भी ब्लॉकबस्टर रही थी।