UJJAIN: घर आए CM मोहन यादव, सौगातों की लगाएंगे झड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अलग-अलग आयोजनों में भाग लिया, वहीं इस दौरान सीएम यादव ने अटल अनुभूति पार्क में अपने हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शपथ ग्रहण करने के बाद दूसरी बार अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचे। इस अवसर पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्पमाला भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया, जहां मुख्यमंत्री यादव ने नगर के अलग-अलग आयोजनों में भाग लिया ।
वही एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार के बाद मोहन यादव का काफिला सबसे पहले कोठी रोड स्थित अटल उद्यान पहुंचा जहां पर सीएम ने स्वच्छता के आयोजन में भाग लिया, यहां पर सीएम मोहन यादव ने हाथों में झाड़ू लेकर झाड़ू लगाई, इसके बाद डॉ मोहन यादव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई, इसके बाद सीएम सीधा हस्तशिल्प मेले के लिए कालिदास अकादमी पहुंचे यहां हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों नायक फिल्म के सीएम की तरह काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं इस दौरान सीएम के साथ में विधायक अनिल जैन, विधायक सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।