ग्वालियर में 99वां तानसेन समारोह का आगाज, संगीत कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

मध्य प्रदेश का ग्वालियर यूनेस्को की ओर से सिटी ऑफ म्यूजिक के रूप में चुनी गई है संगीत एवं कला की नगरी में इस बार का विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह कुछ है। जहां 99वां तानसेन समारोह में बैजाताल पर संगीत कलाकारों ने गायन और वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर हर किसी का दिल जीत लिया।
ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की याद में समारोह का आयोजन शुरू हो चुका है। बीती रात तैरते रंगमंच बैजाताल पर संगीत कलाकारों ने गायन और वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गायन में सुदीप भदौरिया ने राग यमन में गायन किया जबकि सितार वादन राग में राज कल्याणी राजेंद्र विश्वरूप ने प्रस्तुत किया, जहां शुक्रवार से यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है एक साथ पंद्रह स्थानों पर संगीत की महफिलें सजाई गई थीं ।
वहीं इस दौरान बैजाताल पर बड़ी संख्या में संगीत रसिक मौजूद थे, जिसमें स्थानीय और नवोदित कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। गौरतलब है कि तानसेन समारोह का यह 99 वां साल है। इसलिए संस्कृति विभाग और प्रशासन भी समारोह को भव्यता प्रदान करने में जुटा हुआ है।