Dewas news: चुनावी साल में बागली को जिला बनाने की मांग, धरने पर बैठे लोग

प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा है, वैसे-वैसे क्षेत्र के मुद्दे भी जोर पकड़ते जा रहे हैं ,उसी क्रम में अब एक बार फिर बागली को जिला बनाने की मांग ने तूला पकड़ लिया है, जहां क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनका वादा याद दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे गए है।
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाटपिपलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए,बागली को जिला बनाने की घोषणा की थी,जो काफी अधिक समय से पूरी नहीं हुई, ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों ने नगर बंद रखा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है, और मांग पूरी नहीं होने तक ऐसे ही बैठे रहने की बात कही है
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पूर्व ही बागली को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी