MP news: वर्ल्ड ताइक्वांडो कलचर एक्सपो प्रतियोगिता, भोपाल के लक्ष्मण दिखाएंगे दम

16वीं वर्ल्ड ताइक्वांडो कलचर एक्सपो प्रतियोगिता साउथ कोरिया में खेली जाएगी। मुजू में 17 से 22 अगस्त तक अयोजित होने वाली इस अन्तराष्ट्रीय वर्ल्ड ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भोपाल जिले से मास्टर लक्ष्मण गुरुग का चयन सीनियर वर्ग के ओवर 74.किलो ग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
चयन को लेकर मास्टर लक्ष्मण गुरुग काफी उत्साहित हैं। मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने बताया कि, वह 11 अगस्त को अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मुम्बई से साउथ कोरिया के लिये रवाना होगें।
उन्होंने कहा कि, अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिये एक वर्ष पूर्व ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन पिछले दो-तीन महिनों से प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिये वह कड़ा अभ्यास कर रहे है। ताइक्वांडो की फाईट ट्रेनिंग,किक प्रेक्टिस, लम्बी दौड़ आदि के माध्यम से उन्होने अच्छा अभ्यास किया है।
मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने बताया कि, एक वर्ष पूर्व एक एक्सीडेंट दाया पैर में फ्रेक्चर हो गया था। डॉक्टरों ने कहा था कि, आगे अब ताईक्वान्डों नहीं खेल पायेंगें, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और ठीक होने के बाद फिर से अपना अभ्यास शुरू कर दिया, और दक्षिण कोरिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए जा रहा हूं।