MP में 4 राज्यों के BJP विधायक डालेंगे डेरा, 230 विधानसभाओं का करेंगे दौरा
मध्य प्रदेश में 4 राज्यों के बीजेपी विधायक डेरा डालेंगे। भाजपा के विधायक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 7 दिन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जमीनी रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपेंगे। 19 अगस्त को राजधानी भोपाल में दूसरे प्रदेशों के बीजेपी विधायकों की विशेष ट्रेनिंग होगी। इसके बाद विधायक 20 से 26 अगस्त तक विधानसभा का दौरा करेंगे।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसे देखते हुए भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा जारी है। वहीं एमपी बीजेपी अब दूसरे राज्यों के विधायकों को उतारने की जा रही है। गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और बिहार के बीजेपी विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इन राज्यों के विधायक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में जाएंगे।
जीत के मैनेजमेंट में माहिर विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी विधायक 7 दिन के प्रवास के दौरान विधानसभा की जमीनी रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपेंगे। दूसरे प्रदेशों के विधायक की 19 अगस्त को भोपाल में विशेष ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 20 से 26 अगस्त तक विधायक विधानसभा का दौरा करेंगे। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव यह पूरा समन्वय देखेंगे।