MP News: लहसुन की अच्छी कीमतो से मालामाल हुए किसान
मालवा की सफेद चांदी के नाम से प्रसिद्ध लहसुन इस बार अपनी भाव की चमक से किसानों के चेहरे पर चमक छोड़ रही है, जहां वर्तमान में लहसुन पच्चीस हजार रुपए किविंटल तक व्यापारियों द्वारा खरीदी जा रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर काफी खुश नजर आ रहा है
दरअसल रतलाम जिले की नामली कृषि उपमंडी में प्रदेश के रतलाम एवं उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्रों से लहसुन की बम्पर आवक हो रही है,क्यो की यहां किसानों को यह भाव भी अच्छे मिल रहा, एवं किसानों को रुपए के लिए भटकना भी नही पढ़ रहा, कृषि उपमंडी अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2500 से 3000 कट्टे प्रति दिन आवक हो रही है ,आने वाले दिनों में आवक और बढ़ती जा रही है, लहसुन का कारोबार प्रतिदिन करोड़ो में हो रहा है, जिससे प्रशासन को राजस्व भी अच्छा मिल रहा है ,तोल मोल अच्छा मिलने से किसान भी खुश है , वहीं व्यापारी को भी व्यापार अच्छा मिल रहा है
वही इसके बाद अब आगे देखना होगा कि मालवा की सफेद चांदी के नाम से प्रसिद्ध लहसुन आने वाले दिनों में मंडियों में आवक के रूप में कितने और अन्य रिकॉर्ड बनाती है,और आने वाले दिनों में क्या भाव लहसुन का मिलता है