Mp news: संयुक्त मोर्चा के अधिकारियों ने खुला मोर्चा, इन मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
प्रदेश में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा 39 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, इस दौरान पूरे प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं,उसी कड़ी में बड़वानी जिले में भी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जिले के अधिकारीयों कर्मचारीयों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, और मांग पूरी नहीं होने पर योजना अनुसार आंदोलन की चेतावनी दी |
दरअसल अपनी 39 मांगों को लेकर एक दिवसीय अवकाश पर बैठे कर्मचारियों ने प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया, जहां बड़वानी में संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरालाल अस्के ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं,अनेकों बार प्रशासन को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद आज दिनांक तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है, इसके विरोध में समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक अवकाश रखा गया है |
आगामी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के द्वारा सरकार के खिलाफ खोला गया यहां मोर्चा विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है यहां देखने वाली बात होगी |