MP News: 10वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम शुरू, छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने मिली
साल भर की मेहनत के बाद अब इम्तिहान की घड़ियां शुरू हो गई है. मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं कक्षा का सोमवार को हिंदी का पहला पर्चा संपन्न हुआ. परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्र से बाहर निकले विद्यार्थी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए सभी विद्यार्थियों का कहना था कि इस बार हिंदी का पर्चा सरल आया था जिससे उन्हें हल करने में मुश्किल नहीं हुई.
मध्य प्रदेश में दसवीं की परीक्षाओं के लिए 7500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 9 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हो रहे है, पहले पर्चे में विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र पहुंचने पर प्रवेश पत्र पर मुद्रित क्यूआर कोड को स्कैन कर प्रवेश दिया गया. बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए गए है. इस बार केंद्राध्यक्ष भी परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल नहीं रख पा रहे है.
जिले के साथ ही मंडल पर भी परीक्षा पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाएं गए हैं. पेपर की गोपनीयता भंग करने पर 10 लाख रुपए तक जुर्माना के साथ ही 10 साल की सजा का भी प्रावधान किया गया है.