MP में सियासत का अलग रंग, दोस्त शिवराज के गीत पर खूब थिरके दीपक जोशी

MP की सियासत इन दिनों अपने अलग रंग में नजर आ रही है, जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, तो दूसरी तरफ नेता मौज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दोस्ती का गीत गुनगुना रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता दीपक जोशी थिरक रहे हैं।
इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सियासत से थोड़ा पीछे हटकर दोस्तों के साथ दिन बिता रहे हैं, जहां दिल्ली में आयोजित हमीदिया ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह में शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने मिला। यहां शिवराज सिंह चौहान ने हाथ में माइक थाम कर दोस्ती का गीत गुनगुनाया, तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के दोस्ती गीत पर कांग्रेस नेता दीपक जोशी थिरकते नजर आए। वहीं अब सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की दोस्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मध्य प्रदेश की सियासत में इसे अलग नजरिया से भी देखा जा रहा है।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता दीपक जोशी के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती है, लेकिन इस दोस्ती में उस वक्त खटास पैदा हो गई, जब विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी ने BJP छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वहीं इसके बाद दोनों ही नेताओं के रास्ते अलग-अलग हो चले थे, जहां लंबे वक्त के बाद दोनों नेता एक साथ नजर आए हैं