Datia news: 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फहराया ध्वज
देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इसी कड़ी में दतिया में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने तिंरगा झंडा फहराने के बाद सीएम शिवराज के भाषण का वाचन किया और उसके बाद परेड की सलामी ली।
दतिया में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। साथ में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान कलेक्टर संदीप माकिन और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। जहां पर 14 दलों ने परेड में हिस्सा लिया।
मां पीतांबरा की नगरी में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बीएसएफ, प्रथम वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्राफिक पुलिस, स्काउट गाइड, एमपीसी प्लाटून समेत 14 दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित ने किया। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की झांकी निकाली गई।